यूपी के सिद्धार्थनगर जनपद के प्राथमिक विद्यालय हरिवंशपुर के प्रधानाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें में देखा जा सकता है कि प्रधानाचार्य स्कूल के प्रांगण में पानी भरे होने की वजह से खाना बनाने वाले बर्तन में पैर रखकर कक्ष की तरफ बढ़ रहे हैं. इस दौरान शिक्षामित्र आगे बढ़ने में उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर जहां लोग मजे ले रहे हैं, वहीं प्रधानचार्य को सफाई देते नहीं बन रही है. देखें वीडियो.
A video of the primary school principal in Siddharthnagar district of UP is going viral on social media. In which it can be seen that the principal is moving towards the room by placing his feet in the cooking utensils due to the water being filled in the school premises. Watch the video to know more.