गोवा जिसे सैलानियों का स्वर्ग समझा जाता है, वहां अस्पताल में आपको दर्द और दुर्दशा दिखेगी. इलाज फर्श पर, बिस्तर किस्मत वालों को, नर्स-डॉक्टर का अता-पता नहीं, ये हकीकत है गोवा के इस कोविड अस्पताल की. लेकिन इस अराजकता का यहीं अंत नहीं होता, इस अस्पताल में ऑक्सीजन संकट लोगों की सांसें छीन रहा है. एक दो नहीं, चार दिन में यहां ऑक्सीजन के बगैर 74 मरीजों की जान जा चुकी है. देखें 7 की बात.
Goa, which is considered a paradise for tourists, is suffering due to the carelessness and negligence of the government and administration. Patients are being treated on the floor, nurse doctors are nowhere to be found, this is the reality of this Covid Hospital in Goa. Watch the full report.