सुरक्षाबलों ने नार्थ कश्मीर में शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोपोर जिले में हुआ. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में अपनी हलचल बढ़ाई. और घर को घेर लिया. आतंकियों से सरेंडर की अपील की गई. लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर कर दिये गए. आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. मरने वालों ने लश्कय-ए-तैय्बा का टॉप कमांडर फैयाज अहमद वार शमिल है. देखें वीडियो.
Two militants were killed in an overnight gunfight in North Kashmir's Sopore village on Friday. Lashkar-e-Taiba Fayaz Ahmad War was also killed in the encounter, who was indulged in killings of civilians and security force personnel. So far in the month of July, there have been more than 10 encounters between security forces and terrorists. Watch the video to know more.