दक्षिण चीन सागर में चीन और अमेरिका फिर आमने सामने हैं. दरअसल चीन ने अमेरिका के विध्वंसक जहाजों को खदेड़ने का दावा किया है. पूरी दुनिया में अंदेशा है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की वजह से युद्ध न हो जाए. सैन्य ताकत के लिहाज से दोनों देश बराबरी पर आते हैं. ऐसे में अगर दोनो देशों के बीच जंग होती है तो उसके परिणाम काफी विध्वंसक हो सकते हैं. देखें यह रिपोर्ट.
China and America are face to face in South China Sea. Actually, China claimed that destructive American submarine ships in the South China Sea is repulsed by their forces. Many countries across the world are keeping their eyes on the situation between both the country. America and China both are equal in military strength. In such a situation, if war between the both countries take place, the results can be devastating. Watch the report.