कोरोना की इस खतरनाक लहर पर काबू पाने के लिए ब्रिटेन पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है. वैक्सीनेशन का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. सरकार ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए जुर्माना राशि बढ़ाने की भी घोषणा की है. इसकी वजह है कि नए स्ट्रेन के खतरे को जानते हुए भी लोग नियम तोड़ रहे हैं. लोग अभी भी पार्टियां कर रहे हैं, भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं.
Britain is fighting to overcome this dangerous wave of a new strain of Corona. The government has also announced to increase the penalty amount for breaking the rules of lockdown. People in Britain are still breaking the rules despite knowing the danger of new strains.