चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम आज दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शामिल है. आज ड्रैगन अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है तो ,इसके पीछे शी जिनपिंग का बड़ा हाथ है. उनके पिता कम्युनिस्ट पार्टी के जुड़े हुए थे. लेकिन उस समय चीन के राष्ट्रपति माओ के अत्याचारों की वजह से उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी थी. शी जिनपिंग अपने परिवार पर हुए अत्याचारों के बाद भी नहीं टूटे. उन्होंने खेतों में जमकर मेहनत की. 70-80 के दशक में पिता की मदद से शी जिनपिंग कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देखें वीडियो.
China's President Xi Jinping named among the most powerful leaders in the world. Today the dragon is in a better position than other countries, its credit goes to Xi Jinping. His father was associated with the Communist Party. But due to the atrocities of the Mao, President of China at that time, his father had to leave the party. Xi Jinping didn’t lose his hope here. Later, With the help of his father, Xi Jinping joined the Communist Party. After that, he never looked back. Watch the video.