आज नृसिंह जयंती है. नृसिंह  भगवान विष्णु के सबसे उग्र अवतार माने जात हैं. कहा जाता है. उनकी पूजा- आराधना से यश, सुख, समृद्धि, पराक्रम आदि प्राप्त होता है. नरसिंह मंत्र से कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है. साथ ही शांति की प्राप्ति होती है.