कोविशील्ड के बाद भारत बॉयोटेक की तरफ से बनाए गए स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के भी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. इस बीच देश में बने इस वैक्सीन को देरी से इजाजत मिलने पर बीजेपी ने नेता ने सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि को-वैक्सीन को लेकर 13 हजार लोगों पर तीसरे स्टेज में ट्रायल किया गया. वहीं कोविशील्ड के तीसरे स्टेज में केवल 1200 लोगों पर परीक्षण किया गया था. ऐसे में भारत बॉयोटेक के वैक्सीन को देरी से इजाजत मिलने पर उन्होंने हैरानी जताई है. देखें रिपोर्ट.
After the Covishield, Bharat Biotech also got approval of emergency use of Covaxin. BJP leader Subramanian Swamy raises questions on the late approval of it. He said that 13 thousand people were trialled in the third stage Of Covaxin. At the same time, only 1200 people were tested in the third stage of Covishield. Watch report.