बैलगाड़ी हांकने वाला एक व्यक्ति अपने जीवन में कहां तक पहुंच सकता है. वो अच्छा किसान हो सकता है, शायद व्यापारी भी बन जाए पर क्या कोई उम्मीद कर सकता है कि बैलगाड़ी हांकने वाला साधारण सा लड़का एक दिन देश की सबसे सस्ती एयरलाइंस का मालिक भी बनेगा. असल में हम बात कर रहें हैं कैप्टन गोपीनाथ की, ये वो शख्स है जिन्होंने देश के आम से आम आदमी के लिए हवाई सफर को सस्ता बनाया. देखिए कैप्टन गोपीनाथ की सफलता की कहानी.