किसानों के प्रति सरकार से रवैये से नाराज है सुप्रीम कोर्ट. किसान आंदोलन मामले पर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई, कहा कानून पर अभी रोक लगाए सरकार वरना हम एक्शन लेंगे. कोर्ट ने सरकार की अब तक की कोशिशों पर जताई निराशा, पूछा, इतने दिनों से किसानों से क्या बात कर रहे हैं. देखें न्यूज टॉप 10.