साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण सोमवार, 14 दिसंबर को लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और मिथुन लग्न में लगेगा. भारत में ग्रहण के दृश्य न होने की वजह से यहां इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूर्यग्रहण के दौरान और बाद में सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक होती है. ज्योतिषीय उपायों से ग्रहण के दोष कम होते हैं. मान्यता है कि ईश्वरीय कृपा भी ग्रहण के दौरान मिलती है. कैसे इसके दुष्प्रभावों से बच सकते हैं? देखें बेहद खास कार्यक्रम.