ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कल ईडी उस किरदार से पूछताछ करने वाली है जिसका खुलासा ईडी की रिट्रीव चैट में हुआ था. ये चैट रिया के साथ हुई थी और जिस किरदार की हम बात कर रहे हैं वो है गौरव आर्या. गौरव आज ईडी के सामने पेश होने के लिए गोवा से मुंबई रवाना हो गया. एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल दागे. लेकिन गौरव ने सवालों से कन्नी काट ली. लेकिन वो ईडी से कन्नी नहीं काट सकता. रिया और गौरव की पुरानी पहचान है. हर पहलू पर रोशनी डालती देखिए ये रिपोर्ट.