काबुल में तालिबान के कदम पड़ते ही अफगानिस्तान में हाहाकार मच गया. अफगानिस्तान दौड़ रहा था, भाग रहा था, आधुनिकता से तालमेल बैठाकर आगे बढ़ रहा था. लेकिन जैसे ही तालिबान की एंट्री हुई खौफ का दायरा बड़ा हो गया. लोगों को तालिबान पर भरोसा नहीं है. ऐसे में लोगों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. शहर-शहर अब तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. अफगानिस्तान से हर दिन तालिबान के जुल्म के नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है. दरअसल तालिबान का मकसद साफ है, हर हाल में काबुल सहित पूरे अफगानिस्तान को अपने चरित्र में ढालना और जिसने नाफरमानी की उसका खेल खत्म. देखें ये एपिसोड.
Since after Afghanistan's seizure by Taliban, there was an outcry in Afghanistan. As soon as the Taliban entered, terrorism has widened in the country. People are also staging demonstrations against the Taliban in different cities. Every day new pictures of Taliban atrocities are coming out from Afghanistan. In fact, the purpose of the Taliban is clear, in any case, to mold the whole of Afghanistan including Kabul in its character, and whoever disobeyed, would be given harsh punishment. Watch this episode.