फ्रांस में आतंकी वारदातों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. फ्रांस में एक महीने के अंदर तीन वारदातों को अंजाम दिया गया है. आतंकी हमले की इस कड़ी में अब चर्च के बाहर एक पादरी को गोली मारी गई है. इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांसिसी शहर नीस में एक चर्च में एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. आतंक की आग में फ्रांस जल रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
Terror has returned to France! Recently, a knife-wielding attacker beheaded a woman and killed two others in a suspected terrorist attack at a church in the French city of Nice, while a gunman was shot dead by police in a separate incident. This was the third terror attack in France in two months. Watch the video for more details.