'तेज' न्यूज चैनल को लगातार दूसरी बार बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है. कोलकाता में कलाकार फाउंडेशन ने लगातार दूसरी इस पुरस्कार से तेज को नवाजा है. पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद तेज ने अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. दर्शकों के प्यार ने तेज को फिर इस पायदान पर पहुंचाया है. देखें वीडियो.