दी लल्लनटॉप शो के आज के एपिसोड में आज 'वर्ल्ड मॉस्किटो डे' पर हम बात करेंगे मच्छरों के बारे में. मच्छरों पर गंभीरता से बात होनी चाहिए, बिल्कुल उसी तरह जैसे आतंकवाद पर बात होती है क्योंकि मच्छर इंसानों के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक जीव है. हर साल जितने इंसान इंसानों को नहीं मारते उससे ज्यादा मच्छर इंसानों को मार डालते हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.