इन्सान का सबसे वफादार जानवर है कुत्ता, क्योंकि वो प्यार जताना जानता है और नफरत भी. नाराजगी भी ऐसी कि हम यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि काश ये जानवर हमारे जबान में बात करता तो कितनी बातें होतीं. लेकिन कभी कभी कुत्ता राहगीर पर भौंक देता है, लेकिन अगर आपको बताएं कि 17 साल के लड़के और 60 साल के उसके पिता को जिंदा जला दिया गया तो आपको कैसा लगेगा. हरियाणा के हिसार में एक गांव मिर्चपुर में ऐसा ही हुआ है. देखिए ये रिपोर्ट...