खजाने की जगमगाती दुनिया में आपका स्वागत है. खजाना, एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर हर किसी की आंखों में अजब सी चमक आ जाती है. मन में उत्सुकता का ऐसे भाव हिलोरे मारने लगते हैं जो चंद पलों के लिए इंसान को खुशिय़ों से भर देते हैं लेकिन दिमाग में सवालों की एक ऐसी फेहरिस्त भी छोड़ जाते हैं जिनके जवाब तलाशना हर इंसान के बस की बात नहीं.