पढ़ाई पूरी करने के बाद सभी का सपना एक बेहतरीन नौकरी के साथ करियर की शुरुआत करने का होता है. बेहतर भविष्य के लिए काबिलियत एक पूंजी के समान है. आपकी काबिलियत को सही मुकाम मिल जाए तो सुनहरे भविष्य का दरवाजा अपने आप खुल जाता है. हालात हमेशा एक से नहीं होते. पिछले साल कोरोना ने सबकी जिंदगी बदल दी लेकिन अब पटरी पर लौट रही है जिंदगी.