टोक्यो ओलिंपिक में शनिवार को बजरंग पुनिया ने भारत को छठा मेडल दिलाया. शनिवार को कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग के कांस्य पदक के लिए हुए मुक़ाबले में उन्होंने कज़ाख़स्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराया. नियाजबेकोव रेपचेज मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरे थे. इससे पहले बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पुनिया अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीव से 5-12 से हार गए थे. शनिवार को बजरंग की जीत के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. बजरंग की इस ऐतिहासिक जीत के तुंरत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान को बधाई दी. टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग के घर जीत का जश्न जारी है. इस Video में देखिए बजरंग पुनिया के गांव में कैसे मनाया जा रहा जश्न.
Wrestler Bajrang Punia on Saturday won the bronze medal at Tokyo Olympics 2020 by beating Daulet Niyazbekov of Kazakhstan in the repechage round. Punia became the sixth athlete to clinch a medal for India in Tokyo after he won the men's 65kg game against Daulet Niyazbekov. In this video, see how family members are celebrating after Bajrang Punia's historic victory.