टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचने के बाद आज भारतीय खिलाड़ी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के आने के बाद पूरा एयरपोर्ट विजेताओं की जय जयकर से गूंज उठा. आपको बता दें, इस बार के टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथ अब तक के ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. टोक्यो से लौटने वालों में ट्रैक-एंड-फील्ड में भारत को पहला मेडल दिलाने वाले गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया, मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन और 41 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के अलावा सबका दिल जीतने वाली महिला हॉकी टीम भी शामिल है. इस रिपोर्ट में देखिए खिलाड़ियों के आने पर कैसा दिखा एयरपोर्ट पर नजारा.
India's medalists from the Tokyo Olympics were accorded a warm welcome on their arrival at the Delhi airport today. The contingent includes Javelin star and gold medalist Neeraj Chopra, wrestlers Ravi Kumar Dahiya and Bajrang Punia, boxer Lovlina Borgohain and the men's hockey team. Watch the video.