पाकिस्तान की इस बार ऐसी बेइज्जती हुई है, जिसे वह कभी भूला नहीं पाएगा. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क में रूजवेल्ट होटल हो और पेरिस प्रेसक्राइब होटल को एक साथ अटैच कर दिया गया है. अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता की वजह से पाकिस्तान इन होटलों को बेच नहीं सकता. वहीं ब्रिटेन हाईकोर्ट ने पाक उच्चायोग के खाते से पेनाल्टी के रूप में 28.7 मिलियन डॉलर रकम ट्रांससफर करने का आदेश करने का आदेश दिया है. ब्रिटिश हाईकोर्ट ने पाकिस्तान पर यह कार्रवाई कर्ज न चुकाने के स्थिति में की है. देखें रिपोर्ट.
Pakistan is dipping under severe financial crisis. According to media report, Roosevelt Hotel Hotel and Paris PressCrib Hotel of Pakistan were attached in New York. Pakistan cannot sell these hotels due to international arbitration. The UK High Court has ordered to transfer $ 28.7 million from the Pak High Commission account as penalty for not paying debt. Watch report.