उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस स्ट्राइक से परेशान मरीजों के लिए खुशखबरी है. यूपी में अब एंबुलेंस सेवाएं बंद नहीं होंगी. लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है. एंबुलेंस सेवा बाधित ना हो इसके लिए सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सभी जिलों के डीएम को एंबुलेंस की चाबी जमा कराकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. एम्बुलेंस सेवा चलाने वाली संस्था के 581 एंबुलेंस कर्मियो को बर्खास्त कर दिया गया है. सरकार की सख्ती के बाद 70 फीसदी एंबुलेंस सेवा बहाल हो चुकी है. देखें वीडियो.
Today is Day 3 of protests by the staff of Ambulance in Uttar Pradesh. Yogi Govt. taken stern action, sacked 581 staff of ALS (advance life support) ambulances. Case filed against two officials of Ambulance Employees Union in Ashiana police station. Deployment of new employees started through outsourcing. 20000 employees are associated with ambulance services across the state. The honorarium of the new employees has been deducted. Watch the video to know more.