लखनऊ में कल अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही आतंक पर बड़ा प्रहार हुआ है. यूपी पुलिस की इस बड़ी कामयाबी ने बहुत बड़ी अनहोनी को टाल दिया है. फिलहाल हर एक साजिश का पर्दाफाश हो रहा है. साथ ही साजिश रचने वालों के मंसूबे भी पस्त हो रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सुरक्षा एजेंसियों का सबसे बड़ा सिरदर्द हैं वो 5 आतंकी जो अब तक फरार हैं. दो आतंकी तो पकड़े गए, लेकिन चिंता का विषय वो संदिग्ध आतंकी हैं जो मिन्हाज और मसीरुद्दीन की साजिश में बराबर के भागीदार थे. लेकिन ATS के एक्शन से पहले ही वो निकल कर भागने में कामयाब रहे. वही मिन्हाज नाम के आतंकी ने गिरफ्तारी से ठीक पहले ही अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया. पास में मौजूद सभी कागजात आग के हवाले कर दिए ताकि टेरर कनेक्शन का सच सामने नहीं आ पाए. देखिए ये एपिसोड.
Security has been tightened in Mathura, UP after the arrest of two operatives of the al-Qaeda-linked Ansar Ghazwatul Hind in Lucknow, police said on Monday. The two operatives were allegedly planning to attack several places across Uttar Pradesh. The alleged plot was uncovered on Sunday when the UP Anti-Terrorism Squad (ATS) raided two addresses in Lucknow and arrested two people. But the biggest concern of the security agencies are those 5 terrorists who are still absconding. Watch this episode to know more.