उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन बलरामपुर जिले के देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना की. योगी ने पूजा अर्चना के बाद नई गौशाला का उद्घाटन किया और गायों को चारा खिलाया. देवी पाटन मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शुमार हैं. यहां मां पाटेश्वरी विराजमान हैं. ऐसी मान्यता है कि देवीपाटन में मां का पाटन वस्त्र गिरा था. शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र आज से शुरू हो गया है. आज पहली पूजा है, कोरोना काल में नवरात्र का त्योहार आया है इसलिए काफी कुछ बदला बदला हुआ है. पहली बार मंदिरों और शक्तिपीठों में तमाम तरह की बंदिशें लगाई गई हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए मंदिरों के मैनेजमेंट ने कई तरह की गाइडलाइंस तय की हैं. देखिए ये वीडियो.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath offered prayers at Devi Patan temple in Balrampur on the first day of Navratri. CM Yogi inaugurated the new gaushala after worshiping puja and fed the cows fodder. Goddess Patan is one of the 51 Shakti Peeths of Mother Durga. Today is the first day of Navratri. This mega festival has come in Corona times, hence the way of worshipping in temples has been completely changed. Watch this video.