पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत की जिला पंचायत अध्यक्ष की जो सीट है वो हॉट सीट बनी हुई है, और इसके पीछे वजह है दोनों के बीच आर-पार की लड़ाई. इन सबके बीच जिस तरीके से राष्ट्रीय लोक दल ने आक्रामक रुख अपनाया है वो साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है. मतदान में किसी तरीके की बाधा ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतज़ाम भी किये गए हैं. देखें ये वीडियो.
In western Uttar Pradesh, the seat of the Zila Panchayat president of Baghpat remains a hot seat, and the reason behind this is the fight between the two parties. In the midst of all this, the manner in which the Rashtriya Lok Dal has adopted an aggressive approach is clearly visible. Security arrangements have also been made by the police so that there is no obstruction in voting. Watch this video.