सीरिया और इराक पर अमेरिकी हमले के बाद अब वहां क्या हो सकता है. आखिर क्या सिर्फ अपने लोगों को बचाना ही अमेरिका का मकसद है और उसी के तहत उसने इराक और सीरिया पर बमबारी की है या फिर इसके पीछे कुछ और बड़ी वजह हैं. क्या अमेरिकी बमबारी के बाद मिडिल ईस्ट के देशों में आपसी झड़प या गरमागरमी हो सकती है. क्यों कहा जा रहा है कि अमेरिका की एंट्री के बाद मध्य पूर्व में रूस की भी एंट्री हो सकती है. देखें ये वीडियो.
After the US attack on Syria and Iraq, what is going to be the results? After all, is America's purpose only to save its people and under that, it has bombed Iraq and Syria or is there some other big reason behind it. Could there be a conflict or heated exchange between the countries of the Middle East after the bombs in America? Why is it being said that after the entry of America, Russia can also enter the Middle East? Watch this video.