अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और ट्रंप ने अपने भाषण में भारत के खिलाफ बोल कर मुसीबत मोल ले ली है. ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान भारत को चीन रूस के लिस्ट में खड़ा कर दिया और भारत की हवा को गंदा बता दिया, जिसके बाद से अमेरिका में रहने वाले भारतीय और भारत के समर्थक उनसे नाराज हो गए. यही नहीं, ट्रंप के विपक्षी नेता बाइडेन भी अब अपने भाषणों में इस बात को भुनाने में लगे हुए हैं. देखें क्या असर पड़ सकता है ट्रंप के इस बयान का चुनाव के नतीजे पर.
US elections are just around the corner and Donald Trump has landed into trouble for giving a negative statement about India in his speech. Trump listed India with China and Russia and called its air filthy after which, Indians residing in the US and the Indian supporters became angry with him. Trump's opposition leader Joe Biden is also now capitalizing this in his speeches. See what effect Trump's statement can have on the outcome of the election.