उत्तराखंड के हरिद्वार में आज से महाकुंभ का आगाज हो रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर आज साल का पहला शाही स्नान भी है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से भव्य और पुख्ता तैयारी की गई है. हरिद्वार में भक्तों का भारी जमावड़ा लगा है. वैसे आधिकारिक रूप से इस महाकुंभ का आयोजन 1 अप्रैल से हो रहा है. लेकिन पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर शाही स्नान के साथ ही इसकी शुरूआत होती है. देखें वीडियो.
Mahakumbh starts in Haridwar from today. Lakhs of devotees from different parts of the country took a holy dip in the river Ganga at Har ki Pauri in Haridwar on the occasion of Maha Shivratri. By the way, this Mahakumbh is officially being organized from April 1. But according to mythological beliefs, it starts with the Shahi Snan on the occasion of Maha Shivaratri. Watch video