भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है. कमला हैरिस न केवल अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाली पहली महिला हैं. बल्कि वे इस पद तक पहुंचने वाली पहली अश्वेत भी हैं. अमेरिका के इतिहास में 6 जनवरी को जो घटना हुई उससे हर अमेरिकी आहत है. इसलिए अगर डोनल्ड ट्रंप पर कोई कार्रवाई होती है तो वो कमला हैरिस के हाथों से ही होगी.
Kamala Harris, of Indian origin, has created history by taking the oath of Vice President along with US President Joe Biden. Kamala is not only the first woman to be sworn in as the Vice President of America, but also the first non-white to reach this position. Now Donald Trump's fate is in Kamala's hand in the capitol hill violence case.