आज के जमाने में लोग बड़ी हसरत से घर बनाते हैं. अक्सर आपका आशियाना आपकी संपन्नता की भी निशानी होता है. इसका नक्शा आपकी मर्जी और सरकार की मंजूरी पर निर्भर करता है. लेकिन पंजाब में 5 ऐसे गांव भी हैं जहां कोई करोड़पति भी मकान की दूसरी मंजिल नहीं बनवा सकता. इसकी तह में छिपा है एक ऐसा राज जिसे आप अंधविश्वास भी कह सकते हैं और आस्था भी. ये विचित्र है, किंतु सत्य है!