योगासन में बाबा रामदेव का कोई सानी नहीं है. लेकिन हाथी पर योगासन की इस तस्वीर के बाद अब ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बाबा के दम का कोई सानी नहीं.दरअसल हाथी पर बैठकर बाबा रामदेव ने योगासन करना शुरू ही किया था कि दो तीन मिनट बाद ही अचानक हाथी हिलता है, जिससे बाबा का संतुलन बिगड़ता है और वो जमीन पर आ गिरते हैं. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये होती है कि बाबा रामदेव जमीन पर गिरते ही उठ खड़े होते हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें कुछ फर्क ही नहीं पड़ा हो. देखें वीडियो.