बंगाल में सियासत अपने चरम पर है. इस बार यहां मुख्य रूप से दो ही दलों के बीच कांटे की लड़ाई है और वो है TMC और BJP. ये दोनों पार्टियां अब एक दूसरे को चुनावी दंगल में परास्त करने के लिए हर दांव चल रही हैं. बीजेपी जहां अपने सबसे लोकप्रिय मुद्दे ‘हिंदुत्व’ को बंगाल में आगे रख कर चुनाव लड़ रही है, वहीं TMC भी अब उसी रास्ते पर आती दिख रही है. ममता बनर्जी जो कभी ‘जय श्री राम’ का नारा सुनते ही गुस्से से भर जाती थीं अब सबके सामने चंडी पाठ कर रही हैं और खुद को हिंदू ब्राह्मण की बेटी बता रही हैं. इन सब के बीच सवाल ये है कि मां, माटी और मानुष की बातें करने वाली ममता बनर्जी क्या बीजेपी के बुने जाल में फंस गई हैं. सवाल ये भी है कि धर्म की इस लड़ाई में आम आदमी के मुद्दों का क्या हुआ? देखें देश की बात.