भारी बारिश के कहर से पश्चिम बंगाल का हाल बेहाल है. बंगाल के कई शहरों में सैलाब का मंजर नजर आ रहा है. कई शहरों में सड़क समंदर बन गए. गांव के गांव पानी-पानी हो गए. नदी-नाले उफान पर हैं. पुल के ऊपर से पानी बह रहा. कई बांध बिखर गए. हुगली में बाढ़ कहर बरपा रही है. 2 प्रमुख नदियों द्वारकेश्वर और रूपनारायण के उफान में कई बांध बिखर गए तो इलाका पानी-पानी हो गया. तो बीरभूम के कंदारकुलू गांव में पूरी तरह से पानी का कब्जा है. यहां डैम तोड़कर नदी का पानी घुस आया है. आसनसोल, पुरुलिया, कोलकाता समेत ज्यादातर जगहों का बारिश-बाढ़ से बुरा हाल है. देखें वीडियो.
Torrential rains and floods wreak havoc in parts of North and East India. West Bengal too witnessed heavy rains on from last four days, leading to flooding in multiple places. Hooghly is the worst affected district where heavy rains entered homes and colleges and forced people to flee to safety. Normal life has been badly hit. Watch the video to know more.