यूपी सरकार नई जनसंख्या नियंत्रण नीति लेकर आयी है. इस नीति में ऐसे प्रावधान हैं कि छोटे परिवार, यानि जिनके दो या दो से कम बच्चे हैं, उन्हें सरकार कई तरह की सहूलियतें देगी. इस नयी नीति के तहत बच्चों को मुफ्त शिक्षा से लेकर छोटे परिवारों को एक मुश्त पुरस्कार तक दिए जाएंगे. बढ़ती आबादी को रोकने के लिए जिस नीति के नाम पर ही यूपी में सियासत आबाद हो गई थी, वो जनसंख्या नीति अब जमीन पर उतर आई है. इस नीति के तहत जनसंख्या नियंत्रण का फॉर्मूला तैयार किया गया है ताकि आबादी की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाई जा सके. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण पर यूपी सरकार की नई नीति का ऐलान किया और बताया कि कैसे आबादी उत्तर प्रदेश के विकास की राह में बाधा बन गई है. देखिए ये रिपोर्ट.
On World Population Day, Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath Sunday released the state's new population policy, which aims to reduce its growth rate to 2.1 percent over the next 10 years. The state government will give promotions, increments, concessions in housing schemes and others perks to employees who adhere to population control norms, and have two or less children. Watch this report to know more.