पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार से कराह रही है लेकिन इजराइल ने खुद को कोरोना फ्री घोषित कर दिया है. आखिर इजराइल ने ऐसा चमत्कार कैसे किया? आखिर वह कौन सा फॉर्मूला है, जिसकी मदद से इजराइल ने कोरोना वायरस पर जीत हासिल की? इजराइल ही नहीं बल्कि ब्रिटेन ने भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को मात देने में कामयाबी हासिल की है. यूके वैरिएंट ने जनवरी में जो कहर बरपाना शुरू किया था, ब्रिटेन ने तीन महीने में उस पर कंट्रोल किया. ब्रिटेन का फॉर्मूला भी कारगर रहा. देखिए ये वीडियो.
The Covid-19 pandemic continues to wreak havoc around the world, with the latest count being more than 14,20,15,863 cases and over 30,32,994 deaths. With more than 50 per cent of its population inoculated with the second vaccine dose, Israel has relaxed mask-wearing protocols. In this video, we will talk about how Israel got the victory against the deadly virus.