जिन लोगों में कामयाबी हासिल करने का जुनून होता है, वह हर चुनौती का सामना करने को तैयार रहते हैं. व्हाट्सएप के मालिक जेन कूम ऐसे ही शख्स हैं. उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी रही, लेकिन मुसीबतें उनकी तरक्की की रफ्तार को रोक नहीं पाई. सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग की दुनिया में आज व्हाट्सएप के मुकाबले कोई नहीं है. व्हाट्सएप को इस मुकाम पर पहुंचाने का सारा श्रेय उसके संस्थापक जेन कूम को ही जाता है. वीडियो में देखें उनके संघर्ष की कहानी.
People who have passion for success, they are always ready to face any challenges. Whatsapp founder Jane Koum is one such person. His life was full of struggles, but troubles couldn’t stop his progress. Today Whatsapp is a leading company in world of social networking and messaging. Watch the story of Whatsapp founder Jan Koum.