शिमला एक बार फिर से बर्फ की चादर से ढक गया है. शिमला के अलावा उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिसके बाद ज्यादातर स्थानीय मार्ग बंद हो गए हैं. शिमला में पारा शून्य से नीचे चला गया है. भारी बर्फबारी और कई जगहों पर रास्ते बंद होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. सड़कें-घर-गाडियां बर्फ के सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में और भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. देखें रिपोर्ट.
Shimla is once again covered with white sheets of snow across the city. Heavy snowfall occurred in surrounding areas of Shimla too. Temperature went down below zero degree in the city. Difficulties of local people increased in the state. Roads and houses are seen covered with white sheets of snow. Meteorological department predicted heavy snowfall in the state in the coming days. Watch report.