बंगाल चुनाव में उतरने वाले महारथियों के नाम पर बीजेपी चुनाव समिति ने देर रात तक मंथन किया. बैठक में नंदीग्राम की सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही, जहां से शुभेन्दु अधिकारी के नाम की चर्चा चल रही है. सूत्रों के मुताबिक नंदीग्राम सहित 15 सीटों पर आखिरी फैसला पीएम, शाह और नड्डा करेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बंगाल बीजेपी के भी तमाम बड़े नेता मौजूद थे. देखें रिपोर्ट.
BJP, in a meeting, has decided the name of contestants for the upcoming Bengal election. According to sources, PM Modi, Amit Shah, and Nadda will take the final decision on 15 seats including Nandigram. Along with the Prime Minister, Home Minister Shah, Defense Minister Rajnath Singh, and BJP President JP Nadda, many big leaders of Bengal BJP were also present in the meeting.