कोराना वैक्सीन को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उन्हें बीजेपी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार आने पर सबको फ्री वैक्सीन देने की बात भी कही है. अखिलेश यादव के इस तरह के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें देश के वैज्ञानिकों माफी मांगने को कहा है. देखें यह रिपोर्ट.
Politics on the issue of corona vaccine intensified in the country. SP chief Akhilesh Yadav gave the controversial statement of not taking the vaccine. He said that he did not have trust on BJP. He further said that if his government comes, it will give free vaccine to everyone. After such statement from Akhilesh Yadav, BJP leaders reacted strongly and asked him for an apology. Watch report.