एक तरफ कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़क पर हैं, दूसरी तरफ महंगे पेट्रोल डीजल से जनता सदमे में है. किसान अपने तरीके से हक की आवाज उठा रहे हैं. आम लोग भी महंगे पेट्रोल डीजल पर सरकार के खाते में अपनी शिकायतें जमा कर रहे हैं. पेट्रोल डीजल से आम लोगों की जिंदगी में हाहाकार मचा है. किसान से लेकर आम आदमी तक अपने हक की आवाज बुलंद कर रहा है. मंहगे पेट्रोल पर जमकर सियासत भी चमकाई जा रही है. देश के सामने फिलहाल तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि किसानों का आंदोलन कब खत्म होगा और महंगे पेट्रोल डीजल से जनता को कब निजात मिलेगी? देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.