सुशांत केस के शोर में क्या आपको पता चला कि 11 दिन बाद सीबीआई के हाथ क्या लगा? क्या आपको पता चल पाया की सीबीआई अब तक इस केस में किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी? ये वो सवाल हैं जो इस केस में आज जांच एजेंसियों के सामने खड़े हैं. सीबीआई जांच के इतने दिन बाद भी किसी को नहीं पता कि सुशांत ने खुदकुशी की या फिर उन्हें मारा गया. तो क्या ये मान लिया जाए सुशांत केस जरुरत से ज्यादा उलझ चुका है. क्या ये समझ लिया जाए कि देश की तीन बड़ी एजेंसियो के लिए सुशांत केस अनसुलझी पहेली बनता जा रहा है. इसी पर आज करेगे हम तेज मुकाबला.