गुजरते साल में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिन्होंने हमें हंसाया भी और गुदगुदाया भी. इन वीडियोज़ को बार-बार देखने का मन करता है. ये मजेदार वीडियो साल 2020 की सभी बुरी यादों को भुलाने में आपकी मददगार हो सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था अनुश्रुत का. अनुश्रुत के क्यूट और जुदा अंदाज ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी. अनुश्रुत बाल कटवाए जाने से अपसेट था और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अनुश्रुत ने जो हरकत की थी उसपर सोशल मीडिया यूजर्स का फिदा होना लाजमी था. देखें 2020 में वायरल हुईं कौन सी वीडियो.
With 2020 coming to an end, we look back at some of the videos that took the internet by storm this year. From angry kid during haircut to dogs trying to copy Bhangra steps, here is the list of some of the top viral videos that became talking points across social media platforms. Watch the videos that brought smile in the year 2020.