साल 2020 कई वजहों से हमेशा रखा जायेगा. चाहे ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की भीषण आग हो या कोरोना काल, 2020 बहुत सी बुरी खबरों से भरा रहा. लेकिन ये साल याद रखा जायेगा उस दौर के लिए भी, जब कोरोना से बचने के लिए इंसान अपने ही घरों में महीनों तक कैद था और जंगल के जानवर अपनी आजादी का आनंद लेते हुए खुली सड़कों पर बेधड़क घूम रहे थे.
2020 will always be remembered for various reasons. From the Australian forest fire to the corona era, 2020 was full of bad news. But this year will also be remembered for the time when humans were locked inside their own homes and animals were their freedom, roaming about on roads.