आने वाला पल जाने वाला है लेकिन जो पल अभी का है, वो तो हमारा है. इस पल को क्यूं न दिल खोलकर जी लिया जाए. हौसले के साथ क्यों न हर मुसीबत का सामना किया जाए. क्योंकि जिंदगी की राह में आने वाली चट्टानों को चूर करने का कमाल आपकी हिम्मत ही दिखा सकती है. कोरोना पूरी दुनिया के लिए चुनौती बनकर खड़ा है. इस पिद्दी वायरस ने दुनिया के महाशक्तिशाली देशों को भी घुटने पर ला दिया है लेकिन जरूरत इससे डरने की नहीं. हौसले और हिम्मत के साथ इसका सामना करने की है. चाहे देश की राजधानी दिल्ली हो या मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी हो, मुसीबत की घड़ी में इनमें से किसी ने हौसला नहीं छोड़ा. इसका नतीजा सामने है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.