पश्चिम बंगाल में अगले साल यानी 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर थे. इस दौरे के पहले दिन यानी 19 दिसंबर को शाह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और एक किसान के घर पर खाना खाया. अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दौरान ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अलग-अलग मंचों से टीएमसी और ममता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. शाह के बंगाल दौरे की जबरदस्त चर्चा हो रही है. इन सब के बीच अमित शाह को लेकर किया गया एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. पोस्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अमित शाह बंगाल में बिरयानी और मछली खा रहे थे. पर क्या वाकई में ऐसा हुआ है. क्या है सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.