6 महीने के बच्चे जो न ठीक से बैठ सकते हैं और ना ही चल सकते हैं. अगर ऐसा कोई बच्चा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दे तो हैरान होना लाजमी है. हम बात कर रहे हैं, एक ऐसे बच्चे की जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. इस बच्चे ने ना सिर्फ सबको चौंका दिया है बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बोट में लगी सेफ्टी आयरन रॉड्स को मजबूती से पकड़ा हुआ है. बच्चे ने लाइफ जैकेट भी पहनी हुई है. दूसरी बोट पर बच्चे के पिता भी हैं जो उसका ध्यान रख रहे हैं. इस वीडियो को 13 सितंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. उसके बाद से ही ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.