पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से लड़ रही है. इस जानलेवा वायरस के नए स्ट्रेन ने लोगों के सामने फिर से मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस बीच कोरोना को लेकर चीन से जो खबर आई है वो और भी चौंकाने वाली है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मिले नए वैरिएंट ने अब तेजी से दुनिया भर में पैर पसारना शुरू कर दिया है. यूरोप के कई देशों ने अपने यहां कोरोना वायरस के नए और ज्यादा खतरनाक वैरिएंट पाए जाने की पुष्टि की है. चीन में ऑटो पार्ट्स की बिक्री करने वाली एक कंपनी ने खुलासा किया कि कई ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग से कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए हैं. ऑटो पार्ट पैकेजिंग सैंपल देश के अलग-अलग हिस्सों से लिए गए थे जिसके बाद इसमें कोरोना वायरस की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं. क्या है वायरल दावे की सच्चाई? देखें वायरल न्यूज.