चीन में ऑटो पार्ट्स की बिक्री करने वाली एक कंपनी ने खुलासा किया कि कई ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग से कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए हैं. ऑटो पार्ट पैकेजिंग सैंपल देश के अलग-अलग हिस्सों से लिए गए थे जिसके बाद इसमें कोरोना वायरस की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं. इस खबर ने दुनियाभर में लोगों की नींद उड़ा दी है.
A company selling auto parts in China revealed that coronavirus infections have been found from the packaging. Auto part packaging samples were taken from different parts of the country, after which evidence of the presence of coronavirus has been found in it. This news has created panic in the world.