सरकार चाहे कितने भी दावे कर ले, कितने भी वादे कर ले लेकिन उन दावों और वादों की अनदेखी कई बार खुद सरकारी मुलाजिम ही कर बैठते हैं. कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार पर केंद्र सरकार ही नहीं महाराष्ट्र सरकार भी लगातार एक्शन में है. तरह-तरह के जतन नाकाफी साबित हो रहे है. वहीं इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वो भी पूरे धूम-धाम से. पुलिसकर्मी के इस जन्मदिन समारोह को खास बनाने के लिए डीजे के साथ-साथ जश्न मनाने की पूरी व्यवस्था की गई है लेकिन इस भव्य समारोह में अगर कुछ कमी है तो वो कमी है मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की. क्या है सच्चाई देखें वायरल न्यूज.